मधुबनी, अगस्त 24 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर न्यू बस स्टैंड पर रविवार शाम को द्वालख गांव के युवक को एक मुर्गा सह अंडा दुकानदार ने चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक भेजा थाने के द्वालख गांव के भजन कुमार साहु(30) बताये गए हैं। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने मधेपुर अस्पताल पर इलाज के लिए लाए। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अंजुम हाशमी ने उनका इलाज किया। डॉ हाशमी ने बताया कि युवक के दाएं बांह पर हल्का चाकू से कटने का निशान था। इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार, द्वालख गांव के भजन कुमार साहु अपनी पिकअप गाड़ी न्यू बस स्टैंड पर एक अंडा दुकान के सामने लगाया था। इसी को लेकर दुकानदार से उनकी बाताबाती हो गई। बताया जाता है कि अंडा दुकानदार ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...