नई दिल्ली, जून 2 -- हांगकांग के एक बैंक में चाकू की नोक पर डकैती का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। फॉर्च्यून सिटी वन शॉपिंग सेंटर की इस घटना को लेकर पुलिस ने सोमवार को पूरे शहर में तलाशी अभियान शुरू किया। नकाबपोश अपराधी लगभग 3.7 लाख हांगकांग डॉलर (40.27 लाख रुपये) लूटकर फरार हो गया। यह घटना शाम करीब 5 बजे न्याग्न शिंग स्ट्रीट पर स्थित एक बैंक में हुई। एक महिला कर्मचारी को इस दौरान गर्दन पर चोट आई, जिसे शुरुआती इलाज के बाद शा तिन के प्रिंस ऑफ वेल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्ध की तलाश जारी है।   यह भी पढ़ें- दुबई से 1 साल पहले चोरी हुए एयरपॉड्स पाकिस्तान पहुंचे, यूजर बोला- लेने जाऊंगा यह भी पढ़ें- युवक ने लॉटरी के 30 करोड़ रुपये GF को दिए, नए BF के साथ फरार हो गई लड़की इसी तरह, हांगकांग के त...