बिहारशरीफ, जून 6 -- पावापुरी। गिरियक थाना क्षेत्र के राजगीर-हटिया मोड़ के पास ओवरटेक के विवाद में बदमाशों ने कार सवार दो युवकों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। उनसे लूटपाट भी की। पुलिस ने स्कॉर्पियो व कार पर सवार 7 बदमाशों को दबोच लिया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी ऋषभ कुमार, रौशन कुमार, बालोपुर के कौशल कुमार, अंकेश कुमार, अजय कुमार, सचिन कुमार व रोहित कुमार को पकड़ा गया है। जख्मी कतरीसराय बाजार के अंकित राज व आयुष कुमार को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...