देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ क्षेत्र से टोटो चालक को चाकू दिखा टोटो व रुपए छिनतई कर ली गयी है। मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उसमें कुलदीप राउत समेत दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पीड़ित गोरेलाल यादव, उम्र 38 वर्ष, मूल रूप से बिहार के जमुई जिला के झाझा रजला गांव के निवासी हैं। उन्होंने थाना में दिए आवेदन में बताया कि देवघर के बरमसिया निवासी हिमांशु महथा का सृष्टि रथ टोटो (टोटो संख्या-1) किराए पर लेकर चलाता है और उसी से अपनी आजीविका चलाता है। 7 सितंबर को लगभग 4:45 बजे सब्जी मंडी से सवारी छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी अचानक नगर में ही युवक कुलदीप राउत, पिता- कारु राउत, उम्र लगभग 24 वर्ष ने रोका। कुलदीप ने पहले पॉकेट से लगभग 800 रुपए छीन लिए, फिर जब गोरेलाल ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू दिखा...