रुद्रपुर, जून 14 -- चाकू की नोंक पर छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 11 जून रात्रि डेढ़ बजे उसकी छोट बहन, बहनोई व उसकी पुत्रियां सो रही थीं। इस दौरान शम्भू उर्फ राघव मौर्या पुत्र पप्पू उर्फ बल्देव राज मौर्या दीवार कूदकर घर मे घुस गया। आरोप है कि नशे में धुत शम्भू हाथ में धारदार चाकू लेकर गलत नीयत से आया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर शम्भू ने पीड़िता की छोटी बहन और उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में उसकी छोटी बहन व बहनोई को गंभीर चोटें लगीं और छोटी बहन के बाएं हाथ की अंगुली कट गई। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...