घाटशिला, जून 11 -- चाकुलिया: चाकुलिया नोडल लैंपस में 2200 बोरी में 550 क्विंटल एमयूटी 7029 धान का बीज पहुंच गया है। स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती 12 जून को धान के बीच के वितरण का उद्घाटन चाकुलिया नोडल लैंपस में करेंगे। इसके बाद इस बीज का वितरण किसानों के बीच शुरू हो जाएगा। धान के बीज को चाकुलिया प्रखंड के केरूकोचा लैंपस में 70 क्विंटल, रूपुषकुंडी में 200 क्विंटल, मुटूरखाम में क्विंटल, जोड़ाम में 60 क्विंटल, लोधाशोली में 15 क्विंटल, चाकुलिया लैंपस में 40 क्विंटल और बहरागोड़ा प्रखंड के बहरागोड़ा लैंपस में 40 क्विंटल, पाथरी में 20 क्विंटल और मुटूरखाम टू में 15 क्विंटल बीज भेजा जाएगा। यह जानकारी चाकुलिया नोडल लैंपस के सचिव अरुण कुमार राय ने दी है। उन्होंने बताया कि यह बीज किसानों के बीच 20 रुपए प्रति किलो की दर से वितरित किया जाएगा।

हिंदी...