घाटशिला, जुलाई 16 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत बुधवार को तरंगा के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। बरसात के मौसम में होने वाले संक्रमण एवं बीमारियों से कैसे बचाव के बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। आंगनबाड़ी केंद्र के लिए नगर पंचायत की ओर से स्वच्छता किट का वितरण किया गया।बच्चों के हाथ धुलाई के तरीके के और फायदे बारे में बताया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व नगर अध्यक्ष संध्या रानी सरदार ने स्वच्छता में जागरूकता संबंधित कार्यक्रम की सराहना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर प्रबंधक अनंत खलको, कनीय अभियंता मीता राय, राजस्व निरीक्षक बीरेंद्र कुमार उरांव, विशाल तिर्की, कम्यूनिटी ऑर्गेनाइजर रेणुका महतो, कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार महतो उपस्थित था।

हिंदी हिन्दुस्त...