घाटशिला, जुलाई 7 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में गोहालडांगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का हाल ऐसा है कि टीन के शेड में कक्षा छह और नौ के विद्यार्थियों को एक साथ पढ़ाई करनी पड़ती है। यह स्थिति कमरों की कमी के कारण है। बारिश के दौरान विद्यार्थियों को टीन के शेड में भींगना पड़ता है। विद्यार्थियों के पुस्तकें और कॉपी भी भींग जाती हैं। इस विद्यालय में प्रखंड शिक्षा समिति ने प्लस टू की पढ़ाई करने की अनुशंसा की है। सवाल खड़ा है कि प्लस टू में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी कहां पढ़ेंगे।प्रभारी प्रधानाध्यापक मिर्जा टुडू ने बताया कि विद्यालय में 245 विद्यार्थी नामांकित हैं। विद्यालय में सिर्फ पांच ही कमरे हैं। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रामसा) के तहत 60 लाख की लागत से स्वीकृत भवन वर्षों से अधूरा है। कमरों की कमी को देखते हुए ...