घाटशिला, अगस्त 27 -- चाकुलिया, संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड परिसर में लगे डीबीटी अपडेट शिविर में बड़ी संख्या में वृद्धावस्था पेंशन एवं मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। इनमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं। इस दौरान मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को तैनात करना पड़ा था। सभागार के बाहर लंबी कतार लगी हुई थी। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैंक आफ इंडिया, एसबीआई तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अलग-अलग काउंटर लगे हुए थे, जहां सैंकड़ों लोगों ने डीबीटी अपडेट कराया। बीडीओ आरती मुंडा ने बताया कि 28 एवं 29 अगस्त को भी लाभुकों के लिए डीबीटी कैंप का आयोजन प्रखंड कार्यालय में किया जाएगा। 28 अगस्त को भातकुंडा, सोनाहातू, कालियाम, मालकुंडी, मटियाबांधी एवं लोधाशोली तथा 29 अग...