घाटशिला, अगस्त 27 -- चाकुलिया। नगर पंचायत क्षेत्र में नगर प्रशासक मोटाय बानरा ने नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने हवाई पट्टी स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कचरा प्लांट का निरीक्षण कर सुधार के लिए निर्देश दिया। इसके साथ कमारीगोड़ा स्थित फिकल स्लेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया और कार्य में गुणवत्ता पूर्वक सुधार के साथ जल्द से जल्द प्लांट को चालू करने का निर्देश दिया है। प्रशासक द्वारा चाकुलिया नगर पंचायत को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु कर्मचारी और पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। मौके पर नगर प्रबंधक अनंत कुमार खलखो, प्रभात मिंज, कनीय अभियंता रोहित लकड़ा, अनीश कुमार, मीता राय समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...