घाटशिला, अक्टूबर 8 -- चाकुलिया: चाकुलिया - माटीहाना मुख्य सड़क के किनारे दिघी गांव के समीप एक पेड़ गिर जाने से राहगीरों के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। सड़क के मुख्य मार्ग पर पेड़ का हिस्सा पड़ा होने के कारण यह बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।स्थानीय लोगों के अनुसार यह पेड़ कुछ समय पहले ही गिरा है और यह मार्ग पर आवागमन को बाधित कर रहा है। सड़क के किनारे गिरे पेड़ के तने और डालियां मार्ग पर आंशिक रूप से फैले हुए हैं, जिससे खासकर रात के समय या तेज रफ्तार से आ रहे वाहन चालकों को इसे देखने में कठिनाई हो रही है।राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस गिरे हुए पेड़ को सड़क से नहीं हटाया गया तो किसी भी दिन कोई गंभीर दुर्घटना घट सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...