घाटशिला, सितम्बर 5 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत में इन दिनों गहराए पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान हैं। पंचायत में स्थापित करीब 12 जल मीनारें लंबे समय से खराब पड़ी हैं। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी के साथ-साथ नहाने और दूसरे दैनिक कार्यों के लिए भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों से शिकायत की थी। परंतु उनकी शिकायतों को नजर अंदाज कर दिया गया। कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में काफी रोष है।पंचायत के लोधाशोली गांव के पांचमाइल टोला में हालात और भी खराब हैं। यहां दो जल मीनारें खराब पड़ी हैं और गांव का एकमात्र कुआं भी दूषित हो चुका है। इसके कारण टोला के करीब 80 परिवार परेशानियां झेल रहे हैं...