घाटशिला, जून 14 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार को आयोजित समारोह में विद्यालय के मैट्रिक टॉपरों को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के हाथों सम्मानित किया गया। प्रथम टॉपर जगन्नाथ सोरेन 86.4% समेत रघुनाथ मुर्मू 80.8%, कुनाराम बास्के 79.4%,सुनिता सोरेन 77%, राकेश हांसदा 76.4%, राधाकृष्णन गोप 76.2%,रेणुका रानी हांसदा 73%, उर्मिला गोप 72%,चिंता किस्कू 71%, रोहित मुर्मू 70.6% को प्रमाण पत्र, स्कूल बैग कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों ने अपने स्तर से प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कुणाल षाड़ंगी ने विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई करने की बात कही और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। मौके पर मुखिया शिव चरण हांसदा ,सहदेव गोप, विधायक प्रतिनिधि अजीत गोप,एसएमसी के अध्यक...