घाटशिला, अक्टूबर 6 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत लोधाशोली पंचायत के पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे आदिवासी बहुल नीमडीहा गांव में स्थापित सोलर जलापूर्ति योजना की जर्जर जल मीनार ध्वस्त होने के कगार पर है। यह जर्जर जल मीनार किसी दुर्घटना का कारण बन सकती है। परंतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इससे अनजान बना हुआ है।जल जमाव के बीच में स्थित इस जल मीनार के चारों और लंबी-लंबी झाड़ियां हैं। जल मीनार के पिलर जर्जर हो गए हैं और कई जगहों पर दरारें पड़ गई हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो जल मीनार कभी भी ध्वस्त हो सकती है। इस जल मीनार से ग्रामीण पेयजल प्राप्त करते हैं।सौर ऊर्जा से संचालित ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत डीएमएफटी योजना अंतर्गत इस जल मीनार की स्थापना हुई थी। जल मीनार में लगी पाइपें सड़ गई हैं। पाइप से पानी ...