घाटशिला, दिसम्बर 31 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत में श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था के प्रतीक प्रसिद्ध नागानल मंदिर में दो दिवसीय मकर महोत्सव 16 और 17 जनवरी को आयोजित होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।‌ 16 और 17 जनवरी को यहां मेला भी आयोजित होगा और विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राज मिश्रा ने दी है। मंदिर परिसर की साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है। चाकुलिया स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण हवाई पट्टी के पास अवस्थित है नागानल मंदिर। वैसे तो इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सालों भर श्रद्धालु आते हैं। परंतु मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले महोत्सव में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। परंपरा के मुताबिक 16 जनवरी को मकर महोत्सव का उदघाटन थाना प्रभारी नागा बाबा मंदिर में प...