घाटशिला, जुलाई 16 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत विभागीय निर्देश के आलोक में बुधवार को नेशनल एक्शन फोर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम के तहत नगर पंचायत कार्यालय में नेशनल एक्शन का मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य सफाई कर्मी एवं सेप्टिक टैंक कर्मियों के प्रति सम्मान सुरक्षा एवं कार्य के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना था। इस मौके पर नगर प्रबंधक अनंत खलको द्वारा सफाई कर्मियों को खुद सुरक्षित रहते और शहर की सफाई के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनवाने में नगर प्रबंधक एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...