घाटशिला, सितम्बर 9 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय चाकुलिया में मंगलवार को मल कीचड़ के निपटान एवं उपचार एफएसटीपी के संचालन,रख-रखाव पर नगर निकाय के प्रशासक,सभी सिटी मैनेजर, कर्मचारी तथा प्रबुद्ध वार्ड वासियों एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर प्रशासक मोटाय बानरा , सिटी मैनेजर अनंत खलखो तथा प्रभात मिंज की उपस्थिति में फिकल सल्ज एवं सेप्टएज मैनेजमेंट विषय पर विस्तृत चर्चा की गई और आगामी योजना एवं कार्यक्रम कियान्वयन की रणनीतियों पर चर्चा की गई । नगर पंचायत में मल कीचड़ के प्रबंधन और उपचारित जल के पुनः उपयोग में नगर निकाय स्वयं सहायता समूहों और स्वच्छता कर्मियों की भूमिकाओं का भी चर्चा विस्तार से की गयी। टीम के द्वारा सत्रों का सहजीकरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में सिटी मैनेजर अनंत खलखो द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया

हिंद...