घाटशिला, सितम्बर 18 -- चाकुलिया: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 'संगठन सृजन अभियान 2025' के तहत चाकुलिया नगर कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित टाउन हॉल में नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। यह बैठक नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सिरी बेला प्रसाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत एवं बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि सिरी वाला प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यक...