घाटशिला, जनवरी 15 -- चाकुलिया: चाकुलिया में आस्था के प्रतीक नागानल बाबा के मंदिर में आगामी 16 जनवरी से दो दिवसीय मकर महोत्सव के लिए नागानल बाबा का दरबार सज धज कर तैयार है। इस दौरान कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। मकर महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है। वैसे गुरुवार को भी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 16 जनवरी को विधायक समीर कुमार मोहंती पूजा अर्चना पर और हवन कर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। थाना प्रभारी संतोष कुमार नागानल बाबा के दरबार में चांदनी चढ़ायेंगे।10:00 बजे से मंदिर प्रांगण में अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू होगा। 17जनवरी को मंदिर में सुंदरकांड का पाठ आयोजित होगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राज मिश्रा ने बताया कि महोत्सव की तमाम तैयारियां पूरी हो गई हैं। जानकारी हो कि मकर महोत्सव के दौरान पू...