घाटशिला, जनवरी 13 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण रेल प्रबंधन और संवेदक की लापरवाही से विगत तीन साल से अधूरा है। इसके कारण यात्रियों को रेलवे ट्रैक पार कर टिकट काउंटर या फिर चार नंबर प्लेटफार्म से एक नंबर प्लेटफार्म पर जाना पड़ता है। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान यात्रियों को दुर्घटना का शिकार होने का खतरा रहता है। इसके कारण यात्रियों में रोष है। सीपीआई नेता गोपाल पात्र ने कहा कि प्लेटफार्म नंबर चार से एक नंबर प्लेटफार्म और टिकट काउंटर तक जाने के लिए यात्रियों को पैदल ही रेलवे ट्रैक पर करना पड़ता है। इसके कारण यात्रियों के साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि फुट ओवर ब्रिज का निर्माण अधूरा रहने के कारण रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। रेल ...