घाटशिला, जनवरी 13 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना विगत देर शाम की है। महिला की पहचान प्रखंड की कालियाम पंचायत के बुरूजबनी गांव की हीरामणी मुर्मू 55 के रूप में हुई है। मृतका की पहचान मृतका के भतीजा लक्ष्मण हांसदा ने की। सूचना पाकर मंगलवार की सुबह जीआरपी के पदाधिकारी और जवान पहुंचे। लाश का पंचनामा तैयार कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक हीरामणी मुर्मू दतवन और साल का पत्ता बेचने का काम करती थी। पत्ता और दतवन लेकर ट्रेन से जमशेदपुर जाती थी। संभावना है कि पानी लाने के लिए वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। किसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। विदित हो कि इस स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक से टिकट का...