घाटशिला, सितम्बर 18 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बेंद पंचायत अंतर्गत कानीमहुली गांव में सागून तारास क्लब नतूनडीह द्वारा विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक ने फाइनल मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह बढ़ाया। रोमांचक मुकाबले के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पश्चिम बंगाल के सेरमा फुटबॉल क्लब को 23000 रुपए और ट्रॉफी तथा द्वितीयक्ष स्थान प्राप्त करने वाली दारूसाईं फुटबॉल क्लब को 17000 रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय, साहेबराम मांडी, गोपन पड़ीहारी, निर...