चाईबासा, जून 6 -- चाईबासा। झारखण्ड पुनरुत्थान अभियान के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह पुरती ने संतोष कुमार सवैया को झारखण्ड पुनरुथान अभियान का झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष के लिए मनोनयन पत्र सौंपा। मौके पर उपस्थित अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने संतोष कुमार सवैया को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। जबकि अभियान के केन्द्रीय महासचिव अमृत माझी ने नई जिम्मेदारी के लिए संतोष कुमार सवैया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही चाईबासा सदर प्रखंड झारखण्ड पुनरुत्थान अभियान के अध्यक्ष सुरा पुरती ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आगामी 9 जून को चाईबासा सदर अंचल अधिकारी कार्यालय का घेराव करने सबंधित सूचना आवेदन दिया है। विदित हो सदर अंचल अधिकारी द्वारा विगत 30 मई को स्थानीय हिंदी दैनिक अखबार में एनएच 75ई प्रस्तावित चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण कार्य हेतु रैयतों ...