चाईबासा, सितम्बर 17 -- चाइबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला में जिला उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र में "स्वच्छता ही सेवा" अंतर्गत स्वच्छोत्सव-2025 अभियान का शुभारंभ बुधवार से किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त के नेतृत्व में चाईबासा नगर परिषद की प्रशासक श्रीमती संतोषणी मुर्मू, असिस्टेंट टाउन प्लानर, नगर मिशन प्रबंधक, नगर प्रबंधक सहित नगर परिषद के सभी कर्मी, सफाई कर्मी, सामुदायिक संगठनकर्त्ता, समुदाय संसाधन सेविकाओं के द्वारा नगर परिषद कार्यालय से दादा-दादी पार्क पहुंचकर सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा उपस्थित स्वच्छता कर्मियों एवं कार्यालय कर्मियों के साथ प्रत्येक व्यक्ति को सफाई अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए उपस्थित जनों को प्रोत्साहित किया गया। इस क्रम में बताया गया कि उपरोक्त अभियान 17 सितंबर ...