चाईबासा, सितम्बर 3 -- चाईबासा, संवाददाता। जिला मुख्यालय चाईबासा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनेगा। यहां न केवल राज्य के अंदर बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार, ओडिशा तथा बंगाल के लिए भी बसों का परिचालन होगा। बस स्टैंड के निर्माण के लिए नगर परिषद द्वारा नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि एक बड़े क्षेत्र में नया बस स्टैंड का निर्माण कराया जाए। जानकारी के अनुसार इस बस स्टैंड का निर्माण लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से 3 एकड़ भूमि में होगा, जो वर्तमान बस स्टैंड और उसे उसके बगल में स्थित सरकारी बस स्टैंड की भूमि पर होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की जमीन सरकारी बस स्टैंड की भूमि के उपयोग के लिए बिहार सरकार से इस वर्ष अप्रैल माह में एनओसी मिल गया है। अलग राज्य बनने के बाद से ही बिहार सरकार से एनओसी लेने का प्रयास हो रहा ...