चाईबासा, अगस्त 27 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 के लिए 14 सितंबर को चाईबासा के रवींन्द्र भवन में चुनाव होगा। अध्यक्ष के एक, उपाध्यक्ष के दो, सचिव के एक, संयुक्त सचिव के दो, कोषाध्यक्ष के एक एवं 10 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव होना है। मंगलवार को चाईबासा चैंबर की चुनाव समिति ने चुनाव की आधिकारिक घोषणा की। मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश मोदी, चुनाव अधिकारी पंकज चिरानिया और बाबूलाल विजयवर्गी ने बताया कि चुनाव को नामांकन पत्रों की बिक्री 27 एवं 28 अगस्त को दिन 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक होगी। नामांकन पत्र 29 एवं 30 अगस्त दिन 11 बजे से 02 बजे तक दाखिल किया जा सकेगा। 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक नामांकन वापसी होगा। दोपहर 02:30 बजे से 04 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसके बाद वै...