चाईबासा, सितम्बर 21 -- चाईबासा। चाईबासा और चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर संकोसाइ के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 18 वर्षीय मोहम्मद दानिश की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मोहम्मद अमीर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक मोहम्मद दानिश चाईबासा सदर थाना अंतर्गत बड़ी बाजार स्थित आसरा मस्जिद चौक का निवासी था। घायल मोहम्मद अमीर भी बड़ी बाजार का रहने वाला है।जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5 बजे दोनों युवक बाइक से चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर आ रहे थे। संकोसाइ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत सदर अस्पताल चाईबासा ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मोहम्मद दानिश को मृत घोषित कर दिया।मृतक दानिश अपने माता-पिता का इकलौता ...