चाईबासा, दिसम्बर 31 -- चाईबासा। चाईबासा-कांड्रा सड़क खंड की जर्जर सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने तथा मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक टोल प्लाजा पर टोल टैक्स वसूली को पूर्णतः स्थगित करने की मांग की गई है। इस मांग संबंधित समाजसेवी रेयांस सामड ने बुधवार को झारखंड सरकार के भू-राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि चाईबासा-कांड्रा सड़क खंड की जर्जर अवस्था के कारण इस मार्ग पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिससे आम जनता को जान गवाने की गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। इसके साथ ही टोल प्लाजा पर वाहनों से मनमाने ढंग से टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जो जनभावनाओं के विपरीत है।श्री सामड ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि झारखंड मोटर व्हीकल टैक्सेशन एक्ट, 2001 के प्र...