रामगढ़, जनवरी 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। चाइल्ड्स वर्ल्ड विद्यालय परिसर में रविवार को वार्षिक खेलकूद और रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन हुआ। इसमें मोंटेसरी कक्षा के नन्हे छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। पूरा वातावरण खेल, उमंग और सामाजिक सेवा की भावना से ओत-प्रोत रहा। शुरुआत रक्तदान शिविर के उद्घाटन के साथ हुई। इस शिविर में विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस बीच लगभग 15 से 18 यूनिट रक्तदान हुआ। इसके बाद मोंटेसरी के नन्हे विद्यार्थियों की ओर से मशाल लेकर विद्यालय परिसर की परिक्रमा की गई। जिसने कार्यक्रम में अनुशासन, ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। मशाल परिक्रमा के साथ ही वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ हुआ। खेल प्रतियोगिताओं में दौड़, हर्डल दौड़, ति...