चाईबासा, जुलाई 14 -- चाईबासा। टोटो चालक सदर थाना अंतर्गत बड़ी बाजार कुमहार टोली निवासी 55 वर्षीय मघु रजक की अपराधियों द्वारा गलत रेत कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम में मृतक ट्रैक्टर लेकर झींकपानी की ओर गया था। रास्ते में टूंगलाइ गांव के पास कुछ अपराधियों द्वारा उसे के साथ मारपीट किया गया और उसके पैसे छीन लिए गए। अपराधियों ने चाकू से गाल रेत कर उसकी हत्या कर दी गई ।रात में घर नहीं आया तो उसके परिजन सोमवार को सुबह खोजबिन करने के निकल गए ।इस दौरान टूंगलाइ गांव पास मृत पाया गया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपनी कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाई। परिजनों ने बताया मघु रजक की अपराधियों के द्वारा पहले मारपीट किया गया, इसके बाद गला र...