संभल, जुलाई 8 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सोमवार को उप जिलाधिकारी आशुतोष तिवारी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने ज्ञापन के माध्मय से चाइनीज मांझे पर शहर में पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से ने अवगत कराया है कि नगर में चाइनीस मांझे से कई घटनाएं हो चुकी हैं, जोकि लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। पिछले सप्ताह चार पांच लोगों के साथ चाइनीज मांझे से घटनाएं घट चुकी हैं। जिनसे वह मौत और जिंदगी से जूझ रहे हैं। व्यापार मंडल ने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन व पुलिस विशेष अभियान चलाकर चाइनीस मांझे बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे। इसके बाद ही शहरवासियों को इससे राहत मिल सकेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर, प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी, युवा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय, र...