पीलीभीत, जनवरी 19 -- पीलीभीत। दुकानों से इतर चोरी छिपे जिले में बिक रहे घातक चाइनीज मांझे पर रोकथाम और इस पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग उठाते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा व युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना की अगुवाई में दिए ज्ञापन में कहा गया कि वसंत पंचमी पर बड़े पैमाने पर पतंगबाजी होती है। इस बीच बाजारों में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की भी खुलेआम बिक्री और प्रयोग किया जा रहा है। यह आमजन, राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों, बच्चों, बुजुर्गों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी गंभीर खतरा है। एनजीटी ने पूर्व में ही चाइनीज मांझे के निर्माण, बिक्री एवं प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बाद भी चाइनीज मांझे से हादसे हो रहे हैं। बिक्री को लेकर कठोरे कानूनी कार्...