मेरठ, जनवरी 23 -- बसंत पर चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाई तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है। पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि चाइनीज मांझे के साथ पतंग उड़ाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके लिए थाना पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में गली मोहल्लों में पुलिस निगरानी भी करेगी। चाइनीज मांझा लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। पूर्व में कई लोगों की जान जा चुकी है और लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। कंकरखेड़ा में अभी तीन दिन पहले ही एक व्यक्ति की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई थी। पुलिस लगातार चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने और कार्रवाई में लगी है। इसके बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री नहीं रुक रही। अब पुलिस ने बसंत पर पतंग उड़ाने वालों पर भी सख्ती करेगी। पुलिस टीम को गली-मोहल्लों में लगाया गया है, ताकि चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों पर सख्ती की जा...