चंदौली, दिसम्बर 29 -- पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रविवार की शाम चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सीओ शहर कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में चाइनीज मांझा की जांच पड़ताल हुई। इस क्रम में नगर के जीटीरोड, धर्मशाला रोड के कई दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुछ मिला नहीं, लेकिन दुकानों से अपील किया कि चाइनीज मांझा बेचना प्रतिबंधित है। जांच के दौरान चाइनीज मांझा मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में कूड़ा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...