सोनभद्र, जनवरी 14 -- अनपरा,संवाददाता। मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाना भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है। पंतग उड़ायें लेकिन चाइनीज मांझे का कदापि इस्तेमाल न करें। इससे पक्षियों समेत किसी की भी जान जा सकती है। मकर संक्रांति पर्व पर अनपरा की लीनेस क्लब मैत्री के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बस्तियों में जाकर बच्चों के बीच रंग बिरंगी पतंगे-डोर ,मिष्ठान और वस्त्र आदि वितरित करते समय यह बात कहीं। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सोनी गुप्ता सचिव रेनू अग्रवाल कोषाध्यक्ष मिनी सेठ समेत तमाम सदस्यों ने सुरक्षित रहते हुए खेल मैदानों में ही पतंग उड़ाने के लिए समझाया।मोदी-ट्रम्प से लेकर तमाम तमाम फिल्मी कलाकारों की रंगबिरंगी पंतगें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...