चंदौली, दिसम्बर 27 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चाइनीज मंझे से जिले में हो रहे हादसे की मिल रही शिकायतों में कमी लाने और सुरक्षित यातायात के लिए लगातार चकिया नगर के गांधी पार्क तिराहे पर पुलिस ने आमजन और व्यापारियों के लिए जागरूक कार्यक्रम किया। इस मौके पर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने चाइनीज मंझे से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को सतर्क किया। साथ ही चेताया भी कि यदि क्षेत्र में कहीं बिक्री होते पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने लोगों को चाइनीज मांझा से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया और इसकी बिक्री, भंडारण व उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी दी। उन्होंने अपील किया कि यदि कहीं भी चाइनीज मांझा बेचते हुए कोई व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि चाइनीज मांझा बेचने या उप...