जौनपुर, दिसम्बर 21 -- बरईपार। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बरचौली नहर की पुलिया पर शनिवार को पुलिस संदिग्धों और वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध मालूम पड़ने पर दो लोगों को दौड़ाकर पकड़ा। जांच में उनके पास से तीन किलो 50 ग्राम प्रतिबंधित चायनीज मंझा बरामद हुआ। इसमें 10 बड़ा पैकेट 150 छोटा पैकेट चायनीज मंझा था। हैदरपुर निवासी राजकुमार गुप्ता तथा रवि कुमार हलवाई को पुलिस ने चायनज मांझे के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। ईओ ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण खेतासराय। यात्रियों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए पीएचसी के पास बनाए गए रैन बसेरा और सार्वजनिक स्थानों पर जलाए गए अलाव का अधिशासी अधिकारी अलका मौर्या ने शनिवार की शाम को निरीक्षण किया। इस दौरान ईओ ने रैन बसेरा में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को...