नई दिल्ली, अगस्त 25 -- भारतीय स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। चीन की लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी Honor ने ऐलान किया है कि वह भारत में अपने स्मार्टफोन की लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने जा रही है। नवंबर 2025 से कंपनी यहां अपने फोन का प्रोडक्शन शुरू करेगी। Honor के इस कदम को 'Made in India' मिशन के लिए बड़ा बूस्ट माना जा रहा है। अब तक कंपनी अपने स्मार्टफोन चीन से बनवाकर भारत में बेचती थी, लेकिन अब भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ती डिमांड और सरकार की लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की नीतियों को देखते हुए Honor ने लोकल प्रोडक्शन का फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि वह इस कदम से भारतीय यूजर्स के लिए फोन की सप्लाई को तेज करेगी और कीमतों को भी किफायती बनाएगी। सबसे खास बात यह है कि Honor भारत में अगले 2-3 साल...