गुड़गांव, जनवरी 15 -- विदेशी गिरोह के लिए काम करने वाले तीन दबोचे शिकंजा:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अपराध शाखा मानेसर की पुलिस टीम ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय संगठित साईबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चीन में बैठे जालसाज व्हाट्सऐप ग्रुप और फर्जी ट्रेडिंग मोबाइल ऐप के जरिए आईपीओ और स्टॉक मार्केट में भारी मुनाफे का लालच देकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। उसके बाद भारत में बैठे आरोपियों ने ठगीके रुपये खाते में आने के बाद दूसरे खातों में ट्रांसफर करने काम करते थे। इसके एवज में कमीशन और हर माह वेतन मिलता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 22 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। मामले की शुरुआत 30 सितंबर 2025 को हुई जब एक पीड़ित ने मानेसर साईबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उसे अधिक मुनाफ...