मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव चांद समंद गांव में तेज बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत अचानक भराभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। गांव निवासी बलजोर की पत्नी रामो देवी बुधवार को अपने ही मकान में सो रही थीं,तभी अचानक तेज बारिश शुरू हुई और मकान की कच्ची छत का हिस्सा गिर पड़ा। हादसे में रामो देवी को मामूली चोटें आई। छत गिरने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, उन्होंने लोगों की मदद से घर के अंदर सो रही महिला को सुरक्षित बाहर निकाला । गांव वालों का कहना है कि रामो देवी और उनका परिवार कई बार आवासीय योजना के तहत पक्का मकान बनवाने को अधिकारियों के चक्कर काट चुका है, लेकिन अब तक उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...