धनबाद, मई 27 -- अलकडीहा आपसी रंजिश में चांद कुइयां में रविवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से दो-दो लोगों को सिर में चोट लगी है। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग रात में तिसरा थाना पहुंचे। तिसरा थाना प्रभारी ने इलाज के लिए सभी को एसएनएमएमसीएच भेजा। रात में ही दोनों तरफ से पैरवी करने वाले काफी संख्या में लोग जुट गए थे। बताते हैं कि होली के दौरान भी आपस में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। उसी का यह परिणाम देखा गया है। घायलों में एक तरफ के पिंटू और पीयूष तथा दूसरे पक्ष के प्रशांत और राजू शामिल हैं। इन चारों के सिर में चोट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...