अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- अलीगढ़, संवाददाता। शुक्रवार को करवाचौथ का पर्व शहरभर में आस्था, उत्साह और परंपरा के साथ मनाया गया। अखंड सौभाग्य की कामना से सुहागिनों ने सूर्योदय से चंद्रदर्शन तक निर्जला व्रत रखकर अपने पतियों की लंबी आयु का वर मांगा। शाम ढलते ही शहर की गलियों में सोलह श्रृंगार से सजी महिलाएं, थाल में दीप और करवा लिए, पूजन स्थलों की ओर उमड़ पड़ीं। दिनभर का संयम और भक्ति शाम के साथ भव्य रंगों में ढल गया। कई स्थानों पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से सजावट कर पूजा स्थलों को रोशनी और रंगोली से निखारा। पूजन के दौरान करवा चौथ की कथा सुनते हुए महिलाएं हर शब्द के साथ भक्ति में लीन रहीं। भगवान गौरी-शंकर को पूड़ी-पकवानों का भोग लगाकर अपने सुहाग की रक्षा की प्रार्थना की। रात करीब 8:30 बजे जैसे ही आसमान में चंद्रमा का पहला दर्शन हुआ, महिलाओं के चेहरो...