उरई, अक्टूबर 11 -- उरई। दिन भर का इंतजार रात को उस समय खत्म हो गया, जब आसमान में चांद की झलक दिखाई पड़ी। सोलह श्रृंगार कर सजी धजी सुहागिन महिलाओं ने इस मौके पर चांद का दीदार कर पूजा अर्चना की। साथ ही पतियों के दीर्घायु की कामना करते हुए उमंग, उत्साह और खुशी के साथ करवाचौथ पर्व मनाया और करवाचौथ महारानी की कहानी सुनकर परम्परा का निर्वाहन किया। शुक्रवार को करवाचौथ के पर्व को लेकर सुबह से ही महिलाओं के चेहरे पर गजब का उत्साह दिखा। त्योहार के दिन भी प्रमुख बाजार राठ रोड, घंटाघर, बल्दाऊ चौक व बजरिया में महिलाओं की चहल पहल रही और करवे से लेकर तमाम सामग्री लेती रही। इधर, शाम होने से पहले महिलाएं घर पहुंची और सजने संवरने में जुट गई। पहली बार करवाचौथ रहने वाले जोड़ों में खासी उत्सुकता दिखी। महिलाओं ने मेकअप से लेकर सोलह श्रृंगार किए। किसी ने कढ़ाईदार ...