नई दिल्ली, जनवरी 9 -- नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच लगातार दो सत्रों की मुनाफावसूली के बाद वायदा कारोबार में शुक्रवार को लिवाली गतिविधियां बढ़ने के कारण चांदी की कीमत 5,898 रुपये चढ़कर 2,49,222 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जबकि सोना भी बढ़कर 1,38,525 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी की वायदा कीमत 5,898 रुपये यानी 2.42 प्रतिशत बढ़कर 2,49,222 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 12,424 लॉट के लिए कारोबार हुआ। एमसीएक्स में बृहस्पतिवार को चांदी 2,43,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...