सहारनपुर, जनवरी 22 -- चांदी के दामों में अचानक आई भारी तेजी ने सर्राफा बाजार से जुड़े एक कारोबारी को इस कदर मानसिक दबाव में डाल दिया कि उसने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने निजी अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि शहर के राघव पुरम निवासी पंकज जग्गा, जिनकी सर्राफा बाजार में दुकान है, वह लंबे समय से चांदी के कारोबार से जुड़े हैं। वह मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं। पिछले कुछ समय में ही चांदी का भाव करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो से बढ़कर लगभग तीन लाख रुपये तक पहुंच गया। पंकज जग्गा और उनके भाइयों ने पहले ही कम रेट पर ऑर्डर ले रखे थे और चांदी भी बुक कर रखी थी। दामों में अचानक आई इस तेज बढ़ोतरी से कारोबार पूरी...