भागलपुर, दिसम्बर 18 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चांदी की कीमत में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। चांदी का भाव बुधवार को बढ़कर करीब दो लाख पांच हजार रुपये प्रति किलो के आसपास पहुंच गया। कीमतों में आई इस तेजी का सीधा असर स्थानीय सर्राफा बाजार पर पड़ा है। खरमास शुरू होने के कारण पहले ही बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम हो गई थी, वहीं अब सोना-चांदी के बढ़ते दामों से इसकी खरीदारी भी घट गई है। सोने के दामों में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। व्यापारियों के अनुसार बीते दिनों लग्न और त्योहार होने से कारोबार पर बहुत अधिक असर नहीं पड़ा, लेकिन ग्राहक भारी आभूषणों की जगह कम वजन वाले गहनों की खरीदारी को प्राथमिकता दे रहे थे। डीएन सिंह रोड स्थित आभूषण शोरूम के संचालक रूपेश साह ने बताया कि जिस तरह सोने और चांदी के भाव बढ़ रहे हैं, ...