नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Gold Silver Rate 22 Jan.: ट्रंप के तेवर में थोड़े नरम हुए तो सोने-चांदी की अकड़ भी कम हो गई। सर्राफा बाजार में गुरुवार को दोनों धातुओं के भाव औंधेमुंह गिरे। बुधवार के बंद भाव के मुकाबले सोना 3099 रुपये सस्ता हो गया। वहीं, चांदी 19386 रुपये टूट गई। जीएसटी समेत चांदी का भाव अब 308702 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 155661 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इस गिरावट के बावजूद चांदी इस साल केवल 22 दिनों में 69291रुपये महंगी हो चुकी है। जबकि, सोने के भाव 17933 रुपये चढ़ा है। चांदी का भाव बिना जीएसटी 299711 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। बिना जीएसटी सोने का भाव 151128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।दोपहर तक ऐसी रही सोने-चांदी की चाल Gold Silver Rate 22 Jan.: आज सोना 2728 रुपये सस्ता हो गय...