नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Gold Silver Rate 22 Jan.: ट्रंप के तेवर में थोड़े नरम हुए तो सोने-चांदी की अकड़ भी कम हो गई। सर्राफा बाजार में आज दोनों धातुओं के भाव औंधेमुंह गिरे हैं। मुनाफावसूली के चलते बुधवार के बंद भाव के मुकाबले आज सोना 2728 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी आज 15513 रुपये टूटी है। जीएसटी समेत चांदी का भाव अब 312691 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 156043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इस गिरावट के बावजूद चांदी इस साल केवल 22 दिनों में 73164 रुपये महंगी हो चुकी है। जबकि, सोने के भाव 18304 रुपये चढ़ा है। आज चांदी का भाव बिना जीएसटी 303584 रुपये प्रति किलो पर खुला। बिना जीएसटी आज सोने के भाव 151499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले। बुधवार को चांदी बिना जीएसटी 319097 रुपये पर बंद हुई। इसी तरह सो...