सीवान, दिसम्बर 30 -- जीरादेई, एक संवाददाता। जीरादेई के स्थानीय विधायक भीष्म प्रताप सिंह ने सोमवार की शाम गोठी गांव पहुंच कर भगवान बुद्ध के चांदी के मिले मूर्ति का अवलोकन किया। विधायक ने बताया कि जिस स्थल पर पीपल के जड़ के नीचे से चांदी का बुद्ध का प्रतिमा मिला है उस स्थल को पुरातात्विक विभाग से जांच कराया जाएगा तथा इस स्थल के विकास के लिए मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे क्योंकि चांदी का बुद्ध का प्रतिमा मिलना बहुत बड़ी बात है ।विधायक ने बताया कि स्थल के चारों तरफ का अवलोकन किया जहां अधिक मात्रा में बहुत बड़ा बड़ा ईंट भी दिख रहा है ।विधायक ने कहा कि जीरादेई में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा उत्खनन भी हो चुका है जिसमें काफी मात्रा में बौद्धकालीन साक्ष्य मिला था तथा एक छोटा शिलालेख भी मिला था जिस स्थल पर देश विदेश के बौद्ध भिक्षुक भी आते है ।विधायक...