नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Silver Price Today: चांदी की कीमतों में इस समय तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को दिल्ली में सिल्वर का भाव 9350 रुपये प्रति किलोग्राम के इजाफे के बाद 236350 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 19 दिसंबर को चांदी की कीमत 204100 रुपये प्रति किग्रा थी। तब से अबतक 32250 रुपये या फिर 15.80 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।विदेशों में क्या है माहौल? इंटरनेशनल मार्केट में स्मॉट सिल्वर पहली बार 75 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गया। वहां, कीमतों में 3.72 डॉलर या फिर 5.18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव 75.63 डॉलर प्रति आउंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है।सालाना स्तर पर कितना बढ़ा भाव 31 दिसंबर 2024 को चांदी की कीमत 89700 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहां शुक्रवार तक चांदी की कीमतों में...